Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 24 जुलाई (हि. स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरमूपुर में बीती रात चोरों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी के अनुसार, इस घटना में उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बरमूपुर गांव निवासी प्रह्लाद के घर देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर घर के पीछे से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरे और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी और बक्सों को खोल दिया। घर से चोर लगभग 4 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस चोरी की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य जागे और घर के अंदर का हाल देखा।
घटना के वक्त प्रह्लाद अपने वृद्ध पिता के साथ घर के बाहर बने एक घेरे में सो रहे थे। वहीं उनकी पत्नी और बेटा घर के अंदर छत पर सो रहे थे। चोरों ने पूरे घर को खंगालने के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
गृहस्वामी प्रह्लाद ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक बेटा अध्यापक है व उनकी बहू भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इसके बावजूद चोरों को किसी का भय नहीं रहा और उन्होंने चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे डाला।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिससे घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार