Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 24 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए अगले पांच वर्षों तक हर साल 1,000 डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की योजना राज्य के चिकित्सा क्षेत्र को नए स्तर पर ले जाने की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में सरकार की क्षमता सालाना एक हजार डॉक्टरों की नियुक्ति करने की होगी, जो राज्य के सरकारी और निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में सेवाएं देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह लक्ष्य आने वाले चार से पांच वर्षों के भीतर साकार हो जाएगा।
डॉ. सरमा ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा ढांचे की प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राज्य में पीजी मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ रही है, विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता भी तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “2029 तक हमारे पास विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक मजबूत टीम तैयार हो जाएगी।”
यह भर्ती अभियान राज्य में चिकित्सा कॉलेजों के अधोसंरचना उन्नयन, पीजी सीटों में विस्तार और समग्र स्वास्थ्य सेवा सुधार योजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य असम की जनता को सर्वसुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश