मक्का व्यावसायी ने रची फर्जी लूट की साजिश
अररिया फोटो:पुलिस हिरासत में मक्का कारोबारी


अररिया 24 जुलाई(हि.स.)।

अररिया के पलासी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुए मक्का व्यवसायी से हुए लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया।

मक्का व्यवसायी से किसी तरह की लूट नहीं हुई थी।बल्कि स्वयं उन्होंने लूट की झूठी साजिश रची थी। देनदारों के देनदारी से बचने और ट्रक की किस्त जमा करने को लेकर स्वयं से उन्होंने फर्जी लूट की साजिश रचते हुए 3 लाख 10 हजार रूपये के लूट होने का आवेदन पलासी थाना में आवेदन दिया था।इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।

अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कल 23 जुलाई बुधवार को पलासी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर वार्ड संख्या एक के रहने वाले गयाधर मांझी पिता स्व. डिकारु मांझी ने पलासी थाना में आवेदन देकर अपने साथ 3.10 लाख रूपये लूट होने का आवेदन दिया था।

आवेदन में उन्होंने बताया था कि किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला गांव निवासी मो. बकर से कालियागंज में मक्का की बिक्री किया था।मक्के की बिक्री के बाद मिले 3 लाख 10 हजार रूपये लेकर वह कालियागंज से अपने गांव जा रहा था कि चौरी से एक किलोमीटर आगे पैक्स गोदाम कंपास उजले रंग के अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर उनकी गाड़ी के डिक्की में रखे पैसे छीनकर भाग गया।

मामले को लेकर एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में डीआईयू और पलासी थाना को साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल ने तकनीकी अनुसंधान के साथ आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया तो पाया कि शिकायतकर्ता गयाधर मांझी उस रास्ते से गुजरा ही नहीं है।जिसके बाद पुलिस ने गयाघर मांझी से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने लूट की साजिश रचने का पर्दाफाश किया।उन्होंने पुलिस को बताया कि देनदार के पैसे देने से बचने और ट्रक की किस्त की राशि जमा करने को लेकर उन्होंने ही साजिश रची थी।उन्होंने पुलिस को बताया कि विमलेश साह से 50 हजार रुपैया लिया,जिसमें से 13 हजार रूपये खर्च हो गए थे और शेष 37 हजार रूपये घर में ही छिपाकर रख दिया था।पुलिस ने गयाघर मांझी के पैकेट से गाड़ी की दोनों चाभियों के साथ उनके घर से छिपाकर रखे गए 37 हजार रूपये बरामद किए।एसपी ने बताया कि गयाधर मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में डीआईयू शाखा के साथ पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और सब इंस्पेक्टर श्यामा सिंह थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर