Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 24 जुलाई(हि.स.)। बिहार राज्य प्रोग्रामर एवं कर्मचारी संघ जिला इकाई की ओर से गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें 17 जुलाई से जारी डाटा इंट्री ऑपरेटर के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देते हुए विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी प्रोग्रामर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।बैठक में बताया गया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर संघ ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि यदि सरकार 25 जुलाई तक उनकी 11 सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो 26 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना में विशाल आंदोलन किया जाएगा।
जिला के सभी प्रोग्रामर और डाटा इंट्री ऑपरेटर इस आंदोलन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और मुख्यालय के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर जीवन कुमार, अखिलेश कुमार, शेखर सुमन,मंजीत कुमार, रमेश कुमार सिंह एवं अन्य प्रोग्रामर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर