झांसी मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक होंगे अनिरुद्ध कुमार
झांसी मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक होंगे अनिरुद्ध कुमार


झांसी, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा का स्थानांतरण हो गया। समय सीमा पूर्ण होने के चलते गुरुवार को देर शाम रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई। वहीं, मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक को लेकर भी बोर्ड ने पत्र जारी किया है। नए डीआरएम के रूप में 1996 बैच के मैकेनिकल अभियंता अनिरुद्ध कुमार झांसी मंडल का पदभार संभालेंगे।

रेल मंत्रालय (भारत सरकार) ने एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए अनिरुद्ध कुमार,एनएफएचएजी/ आइआरएसएमई, जो वर्तमान में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अधीन वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, को डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM), झाँसी, उत्तर मध्य रेलवे में नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के आदेशों के अनुपालन में एक साथ 32 मंडलों में नए मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) की नियुक्ति की सूचना है। इन बदलावों के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मंडलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया