Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को चर्चित रघुनाथन सिंह गोलीकांड में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी है।
यह मामला 7 अगस्त 2021 का है, जब रघुनाथन सिंह को गोली मारी गई थी। घटना को लेकर अनंत सिंह पर हमले की साजिश रचवाने का आरोप लगाया गया था, जबकि उस समय वह जेल में बंद थे।
इस केस की सुनवाई पटना के एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में चल रही है, जहां अब तक सात गवाहों की गवाही हो चुकी है और उनके बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं। मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश अक्षय कुमार सिंह ने आज सुनवाई के दौरान अनंत सिंह को जमानत देने का आदेश दिया। अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद थे।
अनंत सिंह मोकामा से पांच बार विधायक रह चुके हैं और कई आपराधिक मामलों में घिरे रहे हैं। इसके अलावा, इस वर्ष पचमहला थाना क्षेत्र में एक अन्य गोलीबारी की घटना को लेकर सोनू-मोनू गैंग द्वारा अनंत सिंह पर केस दर्ज कराया गया था। जवाब में अनंत सिंह ने भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इन मामलों में अभी सुनवाई और जमानत प्रक्रिया लंबित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी