आनंद पटेल बने अपना दल (एस) के झांसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष
आनंद पटेल


जालौन, 24 जुलाई (हि.स.)। अपना दल (एस) ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए आनंद पटेल बोहरा को झांसी परिक्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. गौतम ने पत्र जारी किया है।

आनंद पटेल को झांसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलाें में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वे गरौठा विधानसभा के प्रभारी का दायित्व भी निभा रहे हैं। उनकी जिम्मेदारी से संगठन के भीतर उत्साह की लहर है और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

आनंद पटेल बोहरा ने नई जिम्मेदारी काे लेकर कहा कि वे बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व को और मजबूती देंगे। उन्होंने पिछड़े, वंचित और किसानों के अधिकारों की लड़ाई को प्राथमिकता देने की बात कही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा