भारी पुलिस जाब्ते के बीच बिजली कंपनी टीम ने की बड़ी कार्रवाई : सत्तर परिवारों के बिजली के मीटर उतारे, तनाव के हुए हालात
भारी पुलिस जाब्ते के बीच बिजली कंपनी टीम ने की बड़ी कार्रवाई : सत्तर परिवारों के बिजली के मीटर उतारे, तनाव के हुए हालात


बीकानेर, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर के व्यापारियान मोहल्ले और जिन्ना रोड इलाके में गुरुवार काे बिजली कंपनी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। बिजली चोरी और लंबे समय से बकाया बिलों की वसूली को लेकर विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान कंपनी की ओर से बिल जमा नहीं करने वाले 70 परिवारों के बिजली के मीटर उतार लिए। जिससे माहौल गर्मा गया। इस बीच लोग इक्कठा होकर हल्ला करने लगे और कंपनी के अधिकारियों को घेर लिया।

कसाईयों के मोहल्ले में गुरुवार को उस समय तनाव हो गया, जब बिजली कंपनी और पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर थोड़ा बल प्रयोग किया गया। करीब सौ पुलिसकर्मियों के साथ बिजली कंपनी के अधिकारी कनेक्शन काटने पहुंच गए। यहां बड़ी संख्या में लोगों के घरों के कनेक्शन भी काट दिए थे। बिजली कंपनी के प्रतिनिधियों के पास अर्से से ये सूचना थी कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। सामान्य कर्मचारियों के जाने पर उन्हें कनेक्शन नहीं काटने देते। इस पर गुरुवार काे बड़ी संख्या में पुलिस के साथ कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन काट दिए गए। एक अनुमान के मुताबिक अस्सी से ज्यादा कनेक्शन कटने के बाद क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान बिजली बंद कर दी गई। इससे मोहल्ले में रहने वाले बीमार लोगों को परेशानी हुई। एक गर्भवती महिला भी परेशान हुई तो गंभीर बीमारी से त्रस्त मोहल्ले वाले भी आक्रोशित हो गए। बाद में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों को घेर लिया। सीओ सिटी श्रवणदास संत भी मौके पर पहुंचे। कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह और सिटी कोतवाली के थानेदार जसवीर भी मौके पर पहुंचे।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में बिजली कंपनी की टीम के साथ बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं। उस समय आठ जनों पर कार्रवाई की गई थी। जिसमें से तीन जनों ने बकाया बिल जमा करवा दिए। शेष पांच के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है। पूर्व में की गई कार्रवाई के चलते इस बार कंपनी ने विशेष सतर्कता बरती। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने कनेक्शन दुरुस्त करवाने के लिए विभाग के कार्यालय पहुंचने लगे।

बिजली कंपनी बीके ईसीएल के चीफ मैनेजर देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इलाके में अवैध कनेक्शन, बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी,जिसके तहत आज की कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान कई घरों में अवैध कनेक्शन मिले है। ऐसे में आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। बाद में पूर्व मेयर मकसूद अहमद ने मौके पर पहुंचकर वापस कनेक्शन जोडऩे की शर्त रखी। बाद में मकसूद अहमद के प्रयास से ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है। शाम होते-होते कंपनी ने बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी। गलत तरीके से काटे गए कनेक्शन भी वापस जोडऩे पर सहमति हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव