अंबिकापुर: खेत में करंट की चपेट में आने से दंपती की मौत, गांव में छाया मातम
खेत में पड़ा पति-पत्नी का शव


अंबिकापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगे ग्राम मुडेसा (अवराडुगू), गांधीनगर में मंगलवार शाम काे एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई। खेत में काम करने के बाद पंप चलाने की तैयारी के दौरान विद्युत तार जोड़ते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने आज गुरुवार काे बताया कि ग्राम मुडेसा निवासी करीमन साय गोंड (56 वर्ष) और उनकी पत्नी दिलकुंवर गोंड (52 वर्ष) अपने घर के पास खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी की कमी के कारण बीड़ा उखाड़ने में परेशानी हो रही थी, ऐसे में पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घर के विद्युत कनेक्शन से खेत तक तार जोड़ने का प्रयास किया। बताया गया कि जैसे ही करीमन साय ने पंप चालू करने के लिए तार जोड़ा, करंट की चपेट में आ गया और गीले खेत में गिर पड़ा। खेत में मौजूद उनकी पत्नी दिलकुंवर भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मृतक के बेटे अजय गोंड ने आज बताया कि वह उस समय गांव में ही ट्रैक्टर लेकर किसी अन्य किसान के खेत की जुताई कर रहा था। शाम करीब चार बजे लौटने पर जब उसने माता-पिता को घर में नहीं पाया, तो वह खेत की ओर गया। वहां उसने देखा कि उसके पिता तार पकड़े हुए गिरे पड़े थे और बगल में मां का भी शव पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर वह बदहवास हो गया और शोर मचाया। शोर सुनकर मृतक का भाई रजिंदर दौड़ता हुआ घर पहुंचा और घर में जोड़े गए बिजली के तार को खींचकर अलग किया। इसके बाद परिजनों ने गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह