Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को अखिल भारतीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक और उसके बाद 26 व 27 जुलाई को अखिल भारतीय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन संघ मुख्यालय स्मृति मंदिर परिसर, रेशिम बाग नागपुर में किया जा रहा है। जिसमें देश भर से भारतीय किसान संघ के 43 प्रांतों के पदाधिकारी शामिल होंगे। मिश्र ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ प्रबंध समिति बैठक में देश भर से प्रत्येक प्रांत से प्रांत अध्यक्ष, प्रांत महामंत्री, प्रांत कोषाध्यक्ष, प्रांत संगठन मंत्री व क्षेत्र संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे।
महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी व प्रबंध समिति बैठक में खेती व किसान के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। किसान की प्रमुख समस्याओं के साथ साथ देश भर में किसान संघ के चल रहे प्रशिक्षण वर्गो व रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
मिश्र ने बताया कि भारतीय किसान संघ, संघ शताब्दी वर्ष समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों में शामिल होगा। इस हेतु अखिल भारतीय प्रबंध समिति बैठक में चिंतन के साथ कार्ययोजना बनेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक