Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और युवा पीढ़ी के सामने आने वाले ज्वलंत मुद्दों के समाधान के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल के तहत पुंछ के विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एजाज जान ने जम्मू के बठिंडी में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।
इस कार्यक्रम का आयोजन यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस (वाईएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह अमन ने किया था और इसमें साहिल केरनी (जम्मू शहरी), साहिल चिब, जसीन मलिक (सांबा), अनूप गुप्ता (कठुआ), मट्टी (राजौरी) और आकाश खरका (उधमपुर ग्रामीण) सहित युवा जिला अध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चर्चा में बढ़ती बेरोजगारी, नशे की लत और संस्थागत समर्थन की तत्काल आवश्यकता जैसे प्रमुख युवा-केंद्रित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पूर्व युवा अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए एजाज जान ने उपस्थित लोगों को सामाजिक और राजनीतिक दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जाने ने कहा कि कई वर्षों तक युवाओं के साथ मिलकर काम करने के बाद मैं उनकी आकांक्षाओं और कुंठाओं को समझता हूँ। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान युवा सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू की गईं। आज हम उन नींवों पर आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
उन्होंने जागरूकता अभियानों और पुनर्वास उपायों के माध्यम से नशीली दवाओं के खतरे का मुकाबला करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही कौशल विकास और उद्यमिता समर्थन के माध्यम से रोज़गार के अधिक अवसरों की भी वकालत की। सभा को संबोधित करते हुए तेजिंदर पाल सिंह अमन ने युवा सशक्तिकरण पर पार्टी के दीर्घकालिक ध्यान को दोहराया। उन्होंने कहा कि उमर साहब ने हमेशा युवाओं को प्राथमिकता दी है-चाहे वह शिक्षा हो, रोज़गार हो, खेल अवसंरचना हो या कौशल प्रशिक्षण हो। शेर-ए-कश्मीर युवाओं के लिए रोज़गार और कल्याण कार्यक्रम एक ऐतिहासिक प्रयास था। हम उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमन ने ज़मीनी स्तर पर सक्रियता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए ज़िला इकाइयों के बीच मज़बूत समन्वय का भी आह्वान किया कि युवाओं की आवाज़ सभी मंचों पर सुनी जाए।
उन्होंने आगे कहा कि युवा हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं। एक मज़बूत और समावेशी भविष्य के निर्माण के लिए उनका मार्गदर्शन, सशक्तिकरण और समर्थन करना हमारा कर्तव्य है। बैठक का समापन जम्मू-कश्मीर में युवा कल्याण, पार्टी को मज़बूत बनाने और सामाजिक सुधार के प्रयासों को तेज़ करने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह