Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड के हर परिवार को लाह उत्पादन से जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत जरिया बन सकता है। मंत्री गुरुवार को झारखंड राज्य सहकारी लाह क्रय-विक्रय और आहरण संघ लिमिटेड (झास्को लैंपफ) के सहकारिता समागम को संबोधित कर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को प्रेरित किया।
मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का 55 प्रतिशत लाह उत्पादन करता है और एक किलो लाह की कीमत 1200 रुपये तक होती है। इससे किसानों को अच्छी आमदनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सिडको फेड की ओर से 10 हजार और झास्को लैंपफ की ओर से दो हजार किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे 10-10 नए किसानों को लाह उत्पादन से जोड़ें और गांवों में क्रांति लाएं।
कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, कांफ्रेंस हॉल और भंडारण केंद्र का शिलान्यास एवं लैक संग्रहालय का उद्घाटन भी किया गया। मंत्री ने लाह से बनी चूड़ियों के स्टॉल का भ्रमण किया।
समारोह में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया और टूल किट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सहयोग समिति के निबंधक शशि रंजन, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, झास्को लेंप के एमडी प्रकाश कुमार, सिडको फेड के एमडी राकेश कुमार , वेजफेड अभिनव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar