हिसार : तहसीदार ने सेमग्रस्त गांवों का दौरा करके लिया जायजा
दौरे के दौरान उपस्थित आदमपुर तहसीलदार रामनिवास भादू।


हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। आदमपुर तहसीलदार रामनिवास भादू ने क्षेत्र के किसान नेताओं के साथ मिलकर गांव चुली बगड़ियान, किशनगढ़, दड़ौली तथा आदमपुर शहर के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश भी दिए।तहसीलदार ने गुरुवार को दौरे के दौरान किसानों ने जलभराव, फसल खराबी, नहरी पानी की कमी, भूमि विवाद, व मुआवजा वितरण जैसी समस्याएं तहसीलदार के समक्ष रखीं। तहसीलदार भादू ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या को प्राथमिकता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदार ने गांवों में नहरों व जल स्रोतों का निरीक्षण भी किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर हों और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

किसान नेता सतीश बैनीवाल ने बताया कि किसानों ने तहसीदार को पूरी समस्या से अवगत करवाया। इस अवसर पर गांव के नंबरदार सुनील, जयवीर, प्रताप बेनीवाल, वेद प्रकाश सहू, लीलूराम, रामकुमार भादू, सूबे सिंह,सज्जन, जगतपाल मूंड, रवि बैनीवाल, रणसिंह, मांगेराम, नरेंद्र, बलराज आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर