इंटरसेप्टर के माध्यम से 10 दिनाें में तेज रफ्तार 516 वाहनों पर कार्रवाई की गई
तेज रफ्तार 516 वाहनों पर कार्रवाई की गई


जगदलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले की यातायात पुलिस दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए तेज गति से वाहन चलाने वालों का चालान इंटरसेप्टर के माध्यम से कर रही है। तय मानक निर्धारित अधिकतम गति सीमा 80 किमी का उल्लंघन करना पाए जाने पर तेज वाहन चलाने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस लगातार ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रही है।

यातायात पुलिस के द्वारा लगातार देखा जा रहा था कि यात्री बस चालकों की लापरवाही के कारण कई बड़ी घटनाएं हुईं, जिसे रोकने के लिए बस्तर जिले में ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों पर यातायात पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन एवं यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग लगातार ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने में लगे हैं।

यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग ने बताया कि 14 जुलाई से लगातार जारी विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यातायात पुलिस के द्वारा ओवरस्पीड को अपने इंटरसेप्ट में कैद कर अब तक विगत 10 दिनाें में 516 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे