अभिनंदन सह अभिवादन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सम्मानित करते कार्यकर्ता  गण


पूर्णिया, 24 जुलाई (हि.स.)। बनमनखी नगर परिषद के दुर्गा नगर स्थित संत शिरोमणी रविदास जी महाराज मंदिर प्रांगण मे अभिनंदन सह अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डाॅक्टर सुग्रीव रविदास उपस्थित रहे।

कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए डाॅक्टर सुग्रीव रविदास ने कहा आज बिहार मे अपने रविदास समाज का अच्छा स्थिति बनी है चुकि अपने समाज के छात्र छात्राए अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं। इस समाज के बच्चों ने समझा है कि पढ़ाई ही एक मात्र सबसे बड़ा हथियार है।

उन्होंने कहा कि आज रविदास समाज का विकास और उत्थान केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलग अलग प्रकार से बड़े पैमाने पर कर रहे हैं और इसका लाभ हम सबको जागरूक होकर ही मिलेगा। इस अवसर पर रविदास समाज के रमेश राम, सत्य नारायण राम, महेश राम, सहित दर्जनों रविदास समाज के सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह