Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका। , 24 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 24 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधान सभा क्षेत्र साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव आवास योजना का जियोटैग करने के एवज में लाभुक से 7500 रुपये मांग रहा था जिसकी पहली किस्त के रूप में जैसे ही लाभुक ने 24 जुलाई को 3,500 रुपये दिया कि वहां घात लगाये एसीबी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी के एसपी ने इसकी पुष्टि की है। रिश्वत में लिये गये 3,500 रुपये को जब्त करते हुए एसीबी ने पंचायत सचिव संतोष कुमार का केमिकल मिले पानी में हाथ धुलवाया तो उसका रंग लाल हो गया। एसीबी की टीम बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को गिरफ्तार कर दुमका के कार्यालय लायी जहां कागजी प्रक्रिया करने के बाद उसे एसीबी के विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एसपी ने बताया कि लिखित शिकायत मिली थी कि परिवादी की जनमन आवास योजना के तहत 2.20 लाख की लागत से पक्का मकान बनाने की योजना स्वीकृत हुई थी। आवेदक को योजना के तहत मकान बनाने के लिए 30 हजार रुपये मिल चुके थे। प्राक्कलित राशि की शेष रकम के लिए वह जब पंचायत सचिव संतोष कुमार से मिला तो उसने 7500 रुपये रिश्वत मांगे और नहीं देनेपर जियो टैग नहीं करने की बात कही। परिवादी रिश्वत देना नहीं चाहता था इसलिए उसने एसीबी से शिकायत की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार