पत्नी को परेशान करने पर बीच सड़क कार सवार युवक की पिटाई, वीडियाे वायरल
पत्नी को परेशान करने पर बीच सड़क पर कार सवार युवक की पिटाई


हमीरपुर 24 जुलाई (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर टीबी अस्पताल के पास एक युवक ने कार सवार को उतार कर बीच सड़क पर लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, कार सवार आराेपित युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो कानपुर कमिश्नरेट के सजेती थाना क्षेत्र का निवासी है। जबकि पिटाई करने वाला युवक हमीरपुर सदर क्षेत्र का रहने वाला है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने कार से अंकित को नीचे उतारा और उसे सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वाले युवक का आरोप है कि अंकित उसकी पत्नी को लगातार फोन कर के परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

इस पूरे मामले में पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची है। उसका आरोप है कि अंकित उसे काफी समय से कॉल करके परेशान कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर पर जांच कराते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा