बलौदाबाजार : जेम पोर्टल से जुड़ने एक दिवसीय कार्यशाला 25 को
बलौदाबाजार : जेम पोर्टल से जुड़ने एक दिवसीय कार्यशाला 25 को


बलौदाबाजार, 24 जुलाई (हि. स.)। आरएएमपी योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह और पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने एवं उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम ) पर जुड़ने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई क़ो किया जाएगा। यह कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदा बाजार में प्रातः 11 बजे से शुरू होग़ा।

कार्यशाला में जेम पोर्टल पर पंजीकरण और निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग विकास एवं डिजिटल ब्रांडिंग, एमएसएमई इकाइयों के लिए सरकारी लाभों की जानकारी, ई-कॉमर्स मार्केटिंग रणनीति की जानकारी दी जाएगी। जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों क़ो इस निशुल्क कार्यशाला में भाग लेने की अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर