Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर से लगे थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में स्थित ग्राम कुरूद में एक अधिवक्ता के सूने घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाला शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8.5 लाख नगद बरामद किए गए हैं। वारदात में उसका एक साथी कार्तिक ध्रुव भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, प्रार्थी अशोक कुमार सोनवानी, जो पेशे से वकील हैं, 9 जुलाई की रात अपना कुरूद स्थित मकान बंद कर कचना स्थित अपने दूसरे घर में चले गए थे। अगली सुबह जब वे लौटे तो पाया कि घर के पिछले हिस्से से घुसकर अज्ञात चोरों ने ताले और अलमारी तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। इस पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 307/25, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा पुराने नकबजनों पर निगरानी शुरू की।
जांच में सामने आया कि पूर्व में चोरी, मारपीट और आबकारी एक्ट में जेल जा चुका अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू घटना के दिन अपने साथी कार्तिक ध्रुव के साथ क्षेत्र में देखा गया था। पुख्ता साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने अशोक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल ली। पुलिस ने अशोक चंद्रवंशी के कब्जे से 8,50,000 नकद बरामद किए हैं। जबकि चोरी में शामिल दूसरा आरोपी कार्तिक ध्रुव अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर