करंट की चपेट में आने से बच्चे की गई जान
प्रयागराज के सोरांव थाने की फोटो


प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। सोरांव थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से तेरह वर्षीय बच्चे की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव के कृपालपुर गांव निवासी शलीम (13) पुत्र हलीम आज बकरी के लिए पत्ती तोड़ रहा था, तभी अचानक डाल टूटकर विद्युत तार के ऊपर गिरी और तार टूटने से बच्चा करंट की चपेट में आ गया। उसकी आवाज सुनकर जब तक परिजन उसे बचाने पहुंचे तब तक उसकी माैके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल