पति सहित पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
पति सहित पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज


हमीरपुर 24 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को विवाहिता ने पति सहित देवरों और सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछा निवासी अमन बानो पुत्री मुबीन खान ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह 2021 में मांचा निवासी हबीब अली पुत्र यूनुस अली उर्फ करिया हुजूर के साथ हुआ था। शादी के छह महीने तक तो सब कुछ सही चलता रहा। लेकिन उसके बाद उसका पति और देवर पांच लाख रुपए और चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। तब से वह अपने मायके में रह रही है। इस दौरान उसकी तीन साल की बेटी भी है।

ससुरालियों द्वारा मांग पूरी नहीं होने तक ससुराल नहीं ले जाने की बात कह रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति हबीब अली, ससुर करिया हुजूर, सास हमीदन और देवर सैफ अली और बिल्लू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा