Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड औद्योगिक एस्टेट में बंद पड़ी कंपनी में चल रही ड्रग फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने यहां से 88 करोड़ 92 लाख रुपये मूल्य की 'केटामाइन' नामक प्रतिबंधित ड्रग जब्त की है। इस मामले में महाड एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार महाड औद्योगिक एस्टेट में प्लॉट नंबर ई 26/3 में रोहन केमिकल्स नामक कंपनी कई महीनों से बंद थी। लेकिन इसी बंद कंपनी में बड़े पैमाने पर ड्रग का निर्माण किया जा रहा था। इसके बारे में रायगढ़ ग्रामीण पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके आधार पर रायगढ़ ग्रामीण पुलिस और एमआईडीसी ने बीती रात रोहन केमिकल्स नामक कंपनी पर छापा मारा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 'केटामाइन' नामक प्रतिबंधित पदार्थ बड़े पैमाने पर मिला। इसके बाद पुलिस ने सभी ड्रग जब्त कर लिया और चार लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया है।
इन आरोपितों की पहचान मच्छिंद्र भोसले, सुशांत संतोष पाटिल, शुभम सुतार और रोहन गवास के रुप में की गई है। महाड एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है और ये पदार्थ कैसे बेचे गए। इन चारों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी), 22(सी), 25, 27(ए), 29, 42 और बी.एन.एस. 2023 की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव