फतेहाबाद: सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन की पुख्ता तैयारियां
फतेहाबाद। पत्रकारों से बातचीत करते उपायुक्त मनदीप कौर।


फतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त मनदीप कौर ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिले में 31 स्थानों पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पानी, शेड, बैठने की व्यवस्था और चिकित्सा सहायता जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगभग 40 हजार परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके अलावा जिले के लगभग 50 हजार परीक्षार्थी अन्य जिलों में जाकर परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यवस्था की है। इस बार सीईटी परीक्षा में बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए 30 परीक्षार्थियों पर एक मशीन लगाई जाएगी। पहले की परीक्षाओं में एक मशीन से 90 परीक्षार्थियों की अटेंडेंस दर्ज की जाती थी। इससे परीक्षार्थियों की तेजी और समय से पहचान की जा सकेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना या अव्यवस्था से निपटने की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 बीएनएस लागू की जाएगी ताकि भीड़भाड़ और अवांछित गतिविधियों को रोका जा सके।परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शटल बस सेवा की व्यवस्था की है। यह बसें अनाज मंडी और पुलिस लाइन स्थानों से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को ले जाएंगी और परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस छोड़ेंगी, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित ढंग से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न आए। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी के साथ ही परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जिला में आगामी सीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहराव की सुविधा के लिए जिले में 8 धर्मशालाएं आरक्षित की गयी हैं। इन धर्मशालाओं में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा