राेहतक में परीक्षा की निगरानी के लिए 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त,पुलिस बल रहेगा तैनात
राेहतक में परीक्षा की निगरानी के लिए 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त,पुलिस बल रहेगा तैनात


जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 728 बसों की होगी व्यवस्था

950 दिव्यांग परीक्षार्थी जिले में ही देंगे परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

रोहतक, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित करवाई जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। जिला से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 728 बसों की व्यवस्था छह स्थानों रोहतक, मदीना, महम, सांपला, कलानौर व लाखनमाजरा बस अड्डों पर की गई है। सामान्य पात्रता परीक्षा की निगरानी के लिए 35 डयूटी मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जाट कॉलेज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

संबंधित उपमंडलाधीश अपने क्षेत्रों में ऑवर ऑल डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। वीरवार को डीसी धमेंद्र सिंह ने बताया कि भिवानी व झज्जर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी खेल स्टेडियम से 13 रूटों पर 148 शटल बसें संचालित की जाएगी। जिला के 950 दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी परिवहन के प्रबंध किए गए है, जो जिला में ही परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमें से 65 परीक्षा केंद्र रोहतक शहर एवं तीन परीक्षा केंद्र महम में स्थापित किए गए है।

इन परीक्षा केंद्रों पर चारों शिफ्टों में लगभग 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। भिवानी व झज्जर से परीक्षार्थियों को लेकर बसें राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां से 13 रूटों पर परीक्षा केंद्रों के लिए 148 शटल बसों का संचालन किया जाएगा। गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले लगभग 62 हजार परीक्षार्थियों के लिए भी 728 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनमें 140 बसें परिवहन विभाग व अन्य अधिग्रहित की गई स्कूल बसें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 6 स्थानों रोहतक, महम, मदीना, सांपला, कलानौर एवं लाखनमाजरा बस अड्डे पर बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल