महाराष्ट्र में सड़क हादसों में पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत
महाराष्ट्र में सड़क हादसों में पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत


मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र में गुरुवार को दो सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इन दोनों हादसों की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह अहिल्यानगर जिले में अहिल्यानगर-अहमदपुर हाईवे पर पाटोदा में ग्रामीण अस्पताल के पास एक तेज़ रफ़्तार एसटी बस ने एक दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचना बालू वाइकर और लता वाइकर के रुप में की गई है । दोनों पति-पत्नी पाटोदा तहसील के भाटेवाड़ी गाँव के निवासी थे और पाटोदा साप्ताहिक बाज़ार से घर लौट रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी तरह नवी मुंबई के महापे ब्रिज के नीचे यातायात नियंत्रित कर रहे एक ट्रैफिक़ पुलिसकर्मी को हाइड्रा क्रेन ने टक्कर मार दिया। इस घटना में पुलिसकर्मी नीचे गिर गए और क्रेन की चपेट में आ गए। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गणेश पाटिल की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने हाइड्रा क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव