राज्य अनुसूचित जाति आयोग पहुंचा नाहन,अनुसूचित जाति समुदाय संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित
आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति समुदाय संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई


नाहन, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान की अध्यक्षता में आज जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा एवं विजय डोगरा, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा तथा आयोग के सदस्य सचिव विनय मोदी भी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।यह बैठक अनुसूचित जाति समुदाय के लिए जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उचित लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

जिला सिरमौर में यह आयोग की पहली समीक्षा बैठक थी जिसमे संबंधित विभागों ने विस्तार के अनुसूचित जाति विकास की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी उपलब्ध कराई।

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि जिला सिरमौर में यह आयोग की पहली समीक्षा बैठक है, जो अनुसूचित जाति समुदाय के लिए जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उचित लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

उन्होंने संबंधित विभागों को अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्तियों पर किसी भी प्रकार के शोषण पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आयोग के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन व अन्य विभागाध्यक्षों का अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ईमानदारी से लागू करने को कहा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मानसून के कारण अगर किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नुकसान के मामले का त्वरित निपटारा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और उनके उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने जिला के अधिकारियों से प्रदेश सरकार के प्रयासों को पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा ताकि सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर