बिहार के वास्तविक वाेटर वंचित न रह जाये यही है सरकार की वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की मंशा:विजय चाैधरी
मंती विजय चाैधारी््र


पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर मचे घमासान पर मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश सरकार की मंशा को स्पष्ट किया है। इस दौरान बिहार को दिल्ली से संचालित करने के विपक्ष के आरोपों पर भी उन्हाेंने बुधवार काे जवाब दिया।

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि एसआईआर को लेकर हमारी सरकार की मंशा साफ है कि कोई भी मतदाता, जो वास्तव में यहां का वोटर है, उसे वंचित नहीं किया जाए। इस दिशा में चुनाव आयोग बेहतर तरीके से काम कर रही है। अभी तक 90 परसेंट वोटरों का फार्म जमा हो चुका है। शेष 10 परसेंट लोगों की जानकारी सभी पार्टियों को जानकारी दी गई है कि वह इन वोटरों से संपर्क करें।

विपक्ष की ओर से बिहार सरकार को दिल्ली से संचालित करने के आरोपों को उन्हाेंने गलत बताया। उन्होंने कहा कि आज सदन की कार्यवाही देखिए, आपकों कहां से लगेगा कि यहां केंद्र अपना शासन चला रहा है। इसलिए ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है।

विजय चौधरी ने विपक्ष पर एसआईआर काे लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने सभी कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने के लिए कह रही है। दूसरी तरफ इसका विरोध कर रही है। जिससे गरीब मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है। विपक्ष के इन हरकतों के कारण गरीब मतदाता वंचित हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी