वित्त आयुक्त ने नए सचिवालय में अत्याधुनिक क्रेच का किया उद्घाटन
हरियाणा की गृहसचिव सुमिता मिश्रा क्रेच के उदघाटन अवसर पर महिलाओं से बातचीत करते हुए


चंडीगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा की वित्त आयुक्त, राजस्व, डॉ. सुमिता मिश्रा ने बुधवार को चंडीगढ़ में नए सचिवालय भवन में एक अत्याधुनिक क्रेच का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा के 22 जिलों में 486 क्रेच कार्यरत हैं, जिनमें लगभग दस हजार बच्चे नामांकित हैं।

उद्घाटन के दौरान डॉ.मिश्रा ने आधुनिक कार्यस्थलों में ऐसी सुविधाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएँ एक ऐसा वातावरण बनाने की दिशा में प्रगतिशील प्रयास हैं जहाँ हमारे कर्मचारी अपनी पारिवारिक जिम्म्मेदारियों से समझौता किए बिना पेशेवर रूप से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा हमारे लोगों और हरियाणा के भविष्य में एक निवेश है। डॉ.मिश्रा ने कहा कि नया क्रेच प्रशिक्षित देखभालकर्ताओं, आकर्षक खेल सुविधाओं और सचिवालय कर्मचारियों के शिशुओं और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है। उद्घाटन उपरांत उन द्वारा क्रेच का दौरा भी किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने एक महीने के भीतर नए सचिवालय में इस क्रेच को मूर्त रूप देने के लिए डॉ. सुमिता मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। मिश्रा ने बताया कि हरियाणा राज्य क्रेच नीति क्रेच सुविधाओं के लिए एक व्यापक ढाँचा प्रदान करती है जो बच्चों की देखभाल के लिए एक समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा