नाहन में कॉलेज जा रही छात्रा से दो बाइक सवारों ने की छेड़खानी
नाहन में कॉलेज जा रही छात्रा से दो बाइक सवारों ने की छेड़खानी


नाहन, 23 जुलाई (हि.स.)। शहर के डॉ. वाईएस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। यह घटना बिरोजा फैक्ट्री से पहले एक सुनसान मोड़ पर उस समय हुई, जब छात्रा कॉलेज जा रही थी।

आरोप है कि इस दौरान दो बाइक सवार युवकों ने छात्रा का रास्ता रोक कर उससे अभद्रता की और परेशान करने की कोशिश की।

घटना से घबराई छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले कॉलेज प्रशासन को पूरी जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में आगामी जांच जारी है।

इस घटना ने कॉलेज की छात्राओं में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की कई छात्राएं प्रतिदिन नाहन से कॉलेज तक पैदल सफर करती हैं, क्योंकि इस मार्ग पर उनके लिए कोई बस सुविधा उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में अब यह मांग उठ रही है कि प्रदेश सरकार कॉलेज की छात्राओं के लिए सुरक्षित और नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना के दौरान कुछ संदिग्ध देखा हो या इस बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर