ऑटो चालकों के बीच किया गया परमिट का वितरण
ऑटो चालको के बीच किया गया परमिट का वितरण


खूंटी, 23 जुलाई (हि.स.)। परिवहन सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल हरिवंश पंडित के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी, खूंटी ने जिले में ऑटो चालकों की सुविधा के लिए परमिट वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ऑटो परमिट निर्गत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें कई ऑटो चालकों ने भाग लिया और आवेदन जमा किया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव, परिवहन विभाग, दक्षिणी छोटानागपुर द्वारा कुल 16 ऑटो चालकों को विधिवत परमिट प्रदान किया गया। उन्होंने अन्य चालकों से भी शीघ्र परमिट प्राप्त करने की अपील की तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिले में कोई भी ऑटो का संचालन बिना परमिट न हो। जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने जानकारी दी कि जिले में अभी भी कई ऑटो चालक बिना परमिट के वाहन का परिचालन कर रहे हैं। ऐसे चालकों के लिए जानकारी के अभाव को दूर करने कें लिए यह कैंप आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी ऑटोमोबाइल डीलरों को निर्देशित किया गया है कि उनके संस्थान से बिकने वाले प्रत्येक ऑटो के परमिट कें लिए आवेदन सुनिश्चित कराएं। सभी ऑटो चालकों से अपील की गई है कि वे परमिट से संबंधित जानकारी एवं आवेदन के लिए जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क करें। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा