Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम शहदखेड़ी में बुधवार सुबह पुलिया पार करने के दौरान दो बालक पानी में बह गए, जिनमें एक ने पेड़ की डालियां पकड़कर अपनी जान बचाई वहीं दूसरा बालक तेज रफ्तार पानी में बह गया, जिसका शव पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेसक्यू टीम ने तलाश किया। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर के अनुसार ग्राम शहदखेड़ी निवासी 14 वर्षीय सचिन पुत्र संजय केलकर और कृष्णपाल पुत्र दीवानसिंह सेन बाइक से दूध देने के लिए ग्राम नहाली गए थे। दूध देने के बाद पुलिया पार करने के दौरान दोनों बालक पानी में बह गए, जिसमें कृष्णपाल ने जैसे तैसे पेड़ की डालियां पकड़कर अपनी जान बचा ली। वहीं सचिन तेज रफ्तार पानी में बह गया। सूचना पर स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में एसडीआरएफ टीम द्वारा बालक की तलाश शुरु की। रेस्क्यू टीम ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद बालक के शव को पानी से निकाला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया है कि दोनों बालक बाइक से नहाली गए थे तभी पुलिया पार करने के दौरान पानी से उनकी बाइक बंद हो गई,जिसे लौटते समय नहाली गांव में ही रख दी थी। मौजूद ग्रामीणों ने रपटा पार करने के लिए मना भी किया था,लेकिन बालक नही माने। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक