डीडीसी सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं में भारी बारिश से हुए नुकसान का लिया जायज़ा
बाढ प्रभावित इलाकाें का दाैरा करते डीडीसी


अखनूर, 23 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं के ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत बड़ूई, नरडी, मैरा मांदरेया में दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

सुरेश शर्मा ने तीनों पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त करते हुए भारी बारिश के कारण भूमि कटाव, टूटे हुए सड़क मार्ग, भूस्खलन इत्यादि जैसे से हुए नुकसान के उचित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अति शीघ्र हल करने को कहा।

इसके अलावा सुरेश शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि बरसात का मौसम है इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाए की कोई भी सड़क मार्ग बंद ना हो जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी ना आए। सुरेश शर्मा ने भारी बारिश के चलते टूटे हुए खंभों के कारण बंद हुई बिजली पर चर्चा करते हुए विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है। तीन-चार दिन तक क्षेत्र में बिजली बंद रहने पर सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। टूटे खंभों को जल्दी लगाया जाए और विभाग इस बात को सुनिश्चित करे कि बिजली ज्यादा दिन तक बंद ना रहे। इस मौके पर क्षेत्र के स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह