मणिकर्ण में चरस तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, स्कूटी से बरामद हुई 114 ग्राम चरस
चरस के साथ


कुल्लू, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला कुल्लू के मणिकर्ण क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मणिकर्ण की टीम द्वारा की गई, जब रास्कट (मणिकर्ण-बरशैणी रोड) पर चल रही नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी (नं. PB 70 L - 5557) को जांच के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार एक युवक और एक युवती के पास से 114 ग्राम चरस बरामद की। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनुज (33 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 356, सरकारी मॉडल हाई स्कूल के पास, सेक्टर 29-ए/30, चंडीगढ़ और एक युवती निवासी गुन्नू घाट नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मणिकर्ण में धारा 20 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह