Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पंचशील डिग्री कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
मीरजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में बुधवार को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला (हलिया) में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना एवं उनकी रोकथाम के उपायों की जानकारी देना रहा।
इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव ने साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी वेबसाइट, फिशिंग, और डेटा चोरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी सी लापरवाही बड़ी ठगी में बदल सकती है।
निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने 'डिजिटल गिरफ्तारी' जैसे नए साइबर अपराधों के बारे में बताया, जो इन दिनों आम लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। उप निरीक्षक अरविंद यादव ने फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप्स के जरिए धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड और टेलीग्राम एप से हो रही ठगी पर प्रकाश डाला।
कॉन्स्टेबल सोनू कुमार ने यूपीआई, वॉलेट, और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े साइबर अपराधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध घटित होने पर लोग तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
कार्यक्रम के अंत में 'क्या करें और क्या न करें' से संबंधित दिशा-निर्देशों वाला पंपलेट भी वितरित किया गया, जिससे छात्र भविष्य में सतर्क रह सकें।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक लाल बहादुर मौर्य, प्राचार्य चंद्र प्रकाश सिंह, अध्यापकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा