Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आज बुधवार की शाम और कल गुरुवार की सुबह पहली पाली में पानी सप्लाई बंद रहेगी । पानी सप्लाई के मेन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है, जिसकी मरम्मत की जाएगी । वहीं जिन जगहों पर ज्यादा परेशानी होगी वहां नगर निगम के टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा ।
दरअसल, सर्किट हाउस रोड के पास पाइप लाइन में पिछले कुछ दिनों से लीकेज की समस्या है। वहीं शहर के 48 वार्डों के लिए 30 पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है । जिससे शहर के हर एक वार्ड तक पानी पहुंचाया जा सके। निगम की माने तो आज शाम को मरम्मत का काम होगा, कल शाम तक नलों से पानी सप्लाई बहाल की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है, इससे शहर के लगभग 10 पानी टंकियों में पानी भरता है। जिसके बाद शहर में पानी सप्लाई किया जाता है। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । नगर निगम क्षेत्र के नया पारा, प्रतापगंज, दलपत सागर वार्ड, गीदम रोड क्षेत्र, कुम्हारपारा, सदर वार्ड, बालाजी वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड, नयामुंडा समेत अन्य वार्ड प्रभावित होंगे । वहीं जिन वार्डों में पंप हाउस है वहां थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।
नगर निगम के सब इंजीनियर संजीव कर्ण ने बताया पाइप लाइन का मेंटनेंस महापौर संजय पांडे एवं निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा के निर्देश पर किया जा रहा है। मेंटनेंस के दौरान शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए निगम के और कुछ प्राइवेट ट्रैक्टर लिए गए हैं। जिससे शहर के 48 वार्डों में 30 टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी । इस दौरान निगम के हर कर्मचारी को समय पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है । कर्ण ने बताया कि पानी सप्लाई में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए शहर के पावर हाउस स्थित प्लांट से टैंकर में पानी भरा जाएगा । इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे