Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 23 जुलाई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन के पीछे से अवैध असलहों की खरीद बिक्री करने वाला तस्कर काे गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस काे उसके कब्जे से दो अवैध असलहे बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने बुधवार मीडिया को बताया कि यूपी एसटीएफ की एक टीम लगातार अवैध असलहा तस्कराें और गिराेह की धरपकड़ में लगी है। उन्हें जिले में एक अवैध असलहा तस्कर की जानकारी मिली। इसके आधार पर एसटीएफ और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मीरजापुर जिला निवासी आराेपित मिठाई लाल चौधरी काे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नाै के पीछे से घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आराेपित ने बताया कि उसने सारनाथ के पास में एक मकान में कमरा किराये पर ले रखा है, वहीं से वह असलहाें की तस्करी संचालित करता है। उसने यूपी के साथ साथ दूसरे राज्यों में भी अवैध असलहों की बिक्री की है। उसके पास से कुछ लोग असलहा आकर भी ले जाते हैं।
आराेपित की निशानदेही पर एके 47 जैसी ऑटोमैटिक गन सहित अलग-अलग बोर के कुल आठ कारतूस, 10 से अधिक मिस कारतूस, 7.62 एमएम और आठ एमएम के 10 खोखे, पिस्टल की पांच मैगजीन, असलहा बनाने के उपकरण, ट्रेन का टिकट और 452 रुपये नकद बरामद किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र