Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने धर्मांतरण रोकने के लिए केंद्र से पूरे देश में कठोर कानून बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने के बाद भी वहां धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे है, जो चिंता का विषय है।
सुरेंद्र जैन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के छांगुर के बाद आगरा के अब्दुल रहमान के पकड़े जाने पर इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं। इन सबूतों से स्पष्ट होता है कि किस धर्मांतरण का जाल पूरी मजबूती के साथ देश में बिछाया जा चुका है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिन राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून बना है, उन राज्यों के अंदर भी ये लोग मजबूती से काम कर रहे हैं। अब्दुल रहमान के पास जो लड़की मिली है, वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। हरियाणा में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है।
सुरेंद्र जैन ने कहा कि धर्मांतरण का कुचक्र केवल हिंदू समाज के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा है। इन धर्मांतरणकारी गैंगों का सीधा संबंध पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) व एसडीपीआइ जैसे आतंकी संगठनों के साथ है, यह किसी से छुपा नहीं है। इसलिए पूरे देश में कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून होना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव