फतेहाबाद : परिवार को नशीली गोलियां खिलाकर नकदी व सोना चुराने पर दो गिरफ्तार
थाना जाखल।


फतेहाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस ने चोरी के एक मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुलाभ सिंह उर्फ गुलाबी पुत्र जसबीर सिंह व महकदीप सिंह उर्फ महक पुत्र जीत सिंह निवासी महमदगी, फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इससे पूर्व इसी मामले में दो अन्य आरोपियों रूपिंदर कौर पत्नी गुरुप्यार सिंह व लवप्रीत उर्फ लब्बू निवासी महमदगी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों पर परिवार के सदस्यों को नशीली गोलियां खिलाकर नगदी और सोना चोरी करने का आरोप है। बुधवार को इस बारे जानकारी देते हुए थाना जाखल प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह मामला ग्राम चूहड़पुर निवासी गुरजंट सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, गुरजंट सिंह के बेटे की शादी लगभग दो माह पहले रूपिंदर कौर से हुई थी, जिसकी किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध की जानकारी परिजनों को नहीं थी। घटना वाले दिन, जब शिकायतकर्ता अपने छोटे बेटे के साथ किसी कार्यवश बाहर गया हुआ था, उस दौरान रूपिंदर कौर ने अपने प्रेमी लवप्रीत के साथ मिलकर अपने पति गुरुप्यार और सास निर्मला को नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद घर से नगदी व सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए। जाखल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपियों को डबवाली से गिरफ्तार कर लिया था और चोरी गया सामान भी बरामद किया गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए जांच अधिकारी द्वारा जुटाए गए सुरागों के आधार पर अब दो अन्य सहयोगी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा