सांप के 16 बच्चे बरामद होने से हड़कंप
जमीन खुदाई के दौरान सांप के 16 बच्चे बरामद


जलपाईगुड़ी, 23 जुलाई (हि. स.)। निर्माणाधीन मकान से बुधवार को सांप के 16 बच्चे बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत तेलीपाड़ा से इलाके सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरे कृष्ण शर्मा के नए मकान के निर्माण के दौरान मजदूरों ने जमीन पर कुछ हिलता हुआ देखा। जब मजदूरों ने ठीक से खुदाई की तो उसके आंखे फटी की फटी रह गई। एक साथ इतने सांपों को देखकर मजदूर सहित परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर चले गए। घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मकान मालिक ने आनन-फानन में इसकी सूचना सांप प्रेमी संस्था को दी। खबर मिलते ही सर्प प्रेमी अंकुर दास और अनिर्बान चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और एक-एक कर सावधानी से 16 सांप के बच्चों को बरामद किया। बताया जा रहा है यह सभी कोबरा सांप के बच्चे है।

अंकुर दास ने बताया कि एक पुराने मकान को तोड़कर उसकी जगह नया मकान बनाया जा रहा था। इस दौरान कोबरा सांप के 16 बच्चे बरामद किये गए है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार