छात्र का टीसी व अंकसूची के लिए मां ने कलेक्टर से लगाई गुहार
मां ने कलेक्टर से लगाई गुहार


बीजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले की ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन ने 5वीं कक्षा में अध्ययनरत गरीब छात्र को टीसी और अंकसूची के लिए उससे 40 हजार रुपये की मांग करने पर छात्र बबलू कावरे की मां तारा कावरे ने बुधवार काे कलेक्टर से अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिलाने के लिए गुहार लगाई है । तारा कावरे ने बताया कि कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक बबलू ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई किया है। उन्हें पहले बताया गया था, कि शिक्षा नि:शुल्क है। दरअसल बीपीएल कार्ड द्वारा नि:शुल्क अध्ययन की लालसा देकर एडमिशन कराया गया था। अब मेरे बच्चे बबलू कावरे का डीएवी स्कूल भोपालपटनम में चयन हुआ है, जिसमें एडमिशन के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट और अंकसूची नहीं मिलने से मेरे बेटे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

ब्लेसिंग स्कूल के संचालक जॉन मोरला ने बताया कि स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक बबलू कावरे और उसकी बहन भाग्या पढ़ाई किए हैं । बबलू का राइट टू एजुकेशन के तहत एडमिशन नहीं किया गया था। फीस मांगने पर तारा कावरे टालमटोल करती रही है। अभी भी फीस मांगने पर आनाकानी कर रही है। फीस देने पर अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने में कोई एतराज नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे