समतलीकरण के साथ सुव्यवस्थित होने जा रहा है डीएसए मैदान सहित पूरा क्षेत्र
समतलीकरण की प्रक्रिया में डीएसए मैदान।


नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। खेल विभाग को दिये जाने के बाद नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान के दिन बहुरने की उम्मीद की जा रही है। अप्रैल 2025 में खेल विभाग ने डीएसए मैदान को लीज पर लेकर इसे अब केवल खेल एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार करना प्रारंभ कर दिया है। इन दिनों मैदान के मुख्य हिस्से के साथ कार पार्किंग वाले हिस्से से पिछले दो-तीन दिनों से वाहनों को हटाकर कई मशीनों के माध्यम से समतलीकरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

जनपद के अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह की मंशा इस मैदान को ऊंचाई पर होने वाले खेलों का उच्च स्तरीय केंद्र बनाने की है। साथ ही यहां के खिलाड़ियों को भी खेलों में आगे बढ़ाने की भी योजना है। इसी कड़ी में मैदान को इन दिनों समतलीकरण किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों मानसमाला परियोजना के तहत मल्लीताल रिक्शा स्टेंड से नयना देवी मंदिर तक विशेष पाथ वे एवं नयना देवी मंदिर के स्वरूप वाले गेट का निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में लगने वाले फड़ों और अतिक्रमण कर बनी दुकानों को भी हटाया गया है। कुल मिलाकर पूरा क्षेत्र व्यवस्थित होने जा रहा है।

नंदा देवी महोत्सव में कैनोपी में लगेंगी दुकानें

नैनीताल। एडीएम विवेक राय ने बताया कि डीएसए मैदान में अगले माह आयोजित होने वाले नंदा देवी महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले को भी ऐतिहासिक व अलग बनाने की तैयारी है। इस संबंध में तय हुआ है कि मेला स्थानीय उत्पादों को समर्पित रहेगा। साथ ही मेले में लगने वाली दुकानें गत वर्षों की तरह रंग-बिरंगी पन्नियों से नहीं, वरन सुंदर कैनोपी से निर्मित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी