जींद : वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन।


जींद, 23 जुलाई (हि.स.)। गांव किलाजफरगढ़ के निकट मंगलवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव करसोला निवासी दिनेश मंगलवार रात गांव किलाजफरगढ़ शिवरात्रि के उपलक्ष में जागरण में गया हुआ था। देर रात को वह जागरण से अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दिनेश अपने दोनों साथियों को बाइक के पास छोड़ कुछ दूरी पर पट्रोल लेने चला गया। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने दिनेश को टक्कर मार दी। जिसमें दिनेश की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बुधवार को जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा