कलेक्टर ने बैंक के नोडल अधिकारियों व शाखा प्रबंधकाें काे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने दिए निर्देश
कलेक्टर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने दिए निर्देश


जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक हरिस एस ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सहकार से समृद्धि ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु कृषि और उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन इत्यादि कृषि के आनुशांगिक गतिविधियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहायता किसानों और ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएं। इस दिशा में सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों और ग्रामीणों के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति के साथ ही निर्धारित अवधि में ऋण वितरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री हरिस ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रधान कार्यालय में बुधवार को बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधकों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर ऋण वसूली के लिए भी आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने खरीफ फसल सीजन 2025 के तहत ऋण वितरण, वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत ऋण की वसूली, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की प्रगति, समितियों में खाद-बीज का भण्डारण एवं वितरण, केसीसी में स्वीकृत ऋण, एग्री स्टेक पंजीयन, समितियों में शेष धान के स्टॉक एवं लेखा मिलान आदि की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण के तहत उद्यानिकी, मत्स्यपालन, गौपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन इत्यादि प्रकरणों की समयावधि में परीक्षण कर पात्रता एवं अपात्रता का चिन्हांकन कर शीघ्र निराकरण करने, मांग के विरूद्ध वसूली में सभी कालातीत ऋणि व्यक्तियों से शत-प्रतिशत राशि की वसूली, खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर मांग अनुरूप वितरण करने तथा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त सहकारी संस्थाएं डॉ. उषा ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कुंवर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसए रजा, मुख्य लेखापाल प्रदीप मजूमदार, मार्केटिंग ऑफिसर एसके. कनौजिया सहित सभी जिलों के नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे