कर्णावती नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रतिकात्मक फोटो


- विंध्याचल के विजयपुर गांव की घटना, दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर

मीरजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर गांव के बोलीपुर मजरे में बुधवार दोपहर हुए एक 14 वर्षीय किशोर की कर्णावती नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तुर्कमान मोहल्ला निवासी अर्शूदीन उर्फ अर्श पुत्र रईस खान के रूप में हुई है।

परिजन के अनुसार, अर्श दोपहर में नमाज अदा करने के बाद अपने चार-पांच दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी की ओर गया था। बोलीपुर मजरे के सामने बने चेकडैम के पास वह नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाया, जिस पर नदी किनारे मछली मार रहे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डुबकी लगाकर उसे बाहर निकाला।

गंभीर हालत में परिजन उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्र ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किशोर के पिता रईस खान मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और एक सप्ताह पूर्व ही वहां गए थे। गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा