Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच 2,837 तीर्थयात्रियों का एक छोटा जत्था बुधवार को जम्मू से बाबा बर्फानी के लिए रवाना हुआ। 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अमरनाथ के लिए रवाना होने वाला अब तक का सबसे छोटा जत्था है।
श्राइन बोर्ड के मुताबिक अब तक तीन लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 38 दिनों की यह तीर्थयात्रा 3 जुलाई को घाटी से शुरू हुई थी। बुधवार को 2,286 पुरुषों और आठ बच्चों सहित 2,837 तीर्थयात्रियों का 21वां जत्था 128 वाहनों में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर स्थित दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2 जुलाई को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद से अब तक कुल 1,30,378 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले साल 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने इस पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। 38 दिनों की यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह