हिसार : नागरिकों को आपसी तालमेल व भाईचारा बनाए रखने की जरूरत : दलबीर किरमारा
आम आदमी पार्टी के ​वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा


राजनीतिक दल अपने हित साधने के लिए खराब कर रहे जनता का भाइचारावर्षों से हर वर्ग व हर समाज रहता आया है प्रेम प्यार व भाइचारे सेहिसार, 23 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के ​वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि इस समय नागरिकों को आपसी समन्वय बनाए रखने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से आपसी समन्वय के अभाव में जातीय लड़ाई, झगड़े व तनाव सुर्खियों में आ रहे हैं, जो न तो देेश व प्रदेश के लिए फायदेमंद है और न ही हमारे भाइचारे के लिए।दलबीर किरमारा ने बुधवार काे कहा कि एक समय था जब हर सभी लोग आपस में प्रेम प्यार व भाइचारे से रहते थे। हर बिरादरी व हर नागरिक एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आता था लेकिन यह सब कम या समाप्त होता जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण नागरिकों की व्यस्तता व कुछ राजनीतिक दलों द्वारा फैलाया जा रहा वैमनस्य जिम्मेवार है। राजनीतिक लोग अपना हित साधने के लिए नागरिकों को जाति, धर्म, क्षेत्रवाद व सम्प्रदाय के नाम पर लड़ाने का प्रयास करते हैं और काफी हद तक वे इसमें सफल भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग लड़कर चाहे आपस में भाइचारा खराब कर ले, चाहे चोट खा ले लेकिन फिर ये राजनीतिक दल आकर उनकी कुशलक्षेम भी नहीं पूछते लेकिन अपना स्वार्थ अवश्य सिद्ध कर लेते हैं।दलबीर किरमारा ने कहा कि हाल ही शहर के 12 क्वार्टर क्षेत्र में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही। पुलिस ने वाल्मीकि समुदाय पर हमले का आरोप लगाया वहीं वाल्मीकि समाज ने पुलिस पर युवक को धक्का देकर गिराने व उसकी हत्या का आरोेप लगाया। यह घटना पुलिस व एक समुदाय के बीच की बड़ी घटना हो गई, जो नहीं बननी चाहिए थी। वाल्मीकि समुदाय इस समाज का महत्वपूर्ण अंक है और समुदाय जो काम करता है, वह कोई नहीं कर सकता, यह हमें समझने की जरूरत है। इसी तरह समाज में पुलिस भी जरूरी है, पुलिस कर्मचारी भी हमारे भाई है, शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए वे भी उतने ही जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर