सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सम्मानित
सम्मानित होते हुए राकेश


कटिहार, 23 जुलाई (हि.स.)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया है। राकेश कुमार ने ‘सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण’ के दसवें बैच में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर कटिहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया है।

राकेश कुमार ने न केवल बच्चों को प्रशिक्षण दिया, बल्कि समुदाय में डूबने से संबंधित जोखिमों के प्रति जागरूकता और संवेदीकरण अभियान भी चलाया। उनकी सतर्कता और तत्परता के कारण कई अवसरों पर रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई गई है।

प्राधिकरण ने उनकी असाधारण सेवा, जन-जागरूकता और बच्चों की जीवनरक्षा हेतु किए गए कार्यों के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया है। यह सम्मान सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम से जुड़े अन्य मास्टर ट्रेनरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

प्राधिकरण का उद्देश्य है कि पूरे राज्य में जल जनित आपदाओं विशेषकर डूबने की घटनाओं से बच्चों और समुदाय को संरक्षित किया जा सके, और राकेश कुमार जैसे प्रशिक्षक इस लक्ष्य की प्राप्ति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह