Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 23 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के कनैड की प्रतिभाशाली छात्रा रिया सेन ने शैक्षणिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहले ही प्रयास में यूजीसी -नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह सफलता न केवल परिवार बल्कि क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है। इस होनहार छात्रा ने बी.एस.सी. फॉरेस्ट्री और हाल ही में एम.एस.सी. सॉयल साइंस की डिग्री वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी, नौणी से पूर्ण की है। रिया सेन की स्कूलिंग सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर से हुई थी। इनके पिता राकेश सेन होटल व्यवसाय से जुड़े हैं और माता रेणुका एक गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद इस छात्रा ने कठिन परिश्रम आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से यह मुकाम हासिल किया। क्षेत्रवासियों और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा