Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला के उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने बुधवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ पंचायत में मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की और अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, एनएमएमएस, दीदी बाड़ी, जॉब कार्ड धारियों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, बिरसा हरित ग्राम योजना और अबुआ आवास योजना के कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद जिन लाभुकों के प्लिंथ, लिंटर या पूर्ण आवास का जियो टैग 60 दिनों से लंबित है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ऐसे लाभुक जिन्होंने पहली किस्त लेने के बावजूद प्लिंथ तक का निर्माण नहीं कराया है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त ने पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवकों को 10-10 ऐसे लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी और तीन दिनों के भीतर प्लिंथ तक का निर्माण हर हाल में पूरा कराने को कहा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण और बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी, एपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक