Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 23 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी में सीईटी परीक्षा के दौरान नई अनाज मंडी को दो दिन के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। रूट के हिसाब से नई अनाज मंडी में 11 बूथ बनाए गए हैं। यहां पर बसें खड़ी होंगी। दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को यहां पर उतारा जाएगा तथा यहीं पर नीजि स्कूलों की बसें मौजूद रहेंगी, जो उन्हें संबंधित सेंटर तक पहुंचाएंगी।
बुधवार को हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी के जीएम प्रदीप ने बताया कि बिठवाना अनाज मंडी के अस्थाई बस स्टैंड में ठीक उसी तरह से बूथ मिलेंगे, जिन पर सेंटर और स्कूल नाम के अलावा कोड पर लिखा होगा। युवा अपना सेंटर का नाम देखेंगे और उस बस में सवार हो जाएंगे। जो बसें महेंद्रगढ़ जिले से युवाओं को लेकर रेवाड़ी आएंगी, वो अभ्यर्थियों को उतारने के बाद सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए चली जाएंगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर में सीइटी परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हर शिफ्ट में करीब 18 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। महेंद्रगढ़ जिले के अभ्यर्थियों का केंद्र रेवाड़ी में दिया गया है। वहीं रेवाड़ी के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए झज्जर और गुरुग्राम जाएंगे।
रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम एग्जाम के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को रेवाड़ी जिले में रेवाड़ी डिपो द्वारा बस स्टैण्ड रेवाड़ी, बस स्टैण्ड धारूहेड़ा, बस स्टैण्ड कोसली, बस स्टैण्ड बावल पर बसें सुबह चार बजे से उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा डहीना, कुंड एवं बेरली पर कलस्टर स्थल बनाए गए है, जहां से बसें परीक्षार्थियों को जिला गुरुग्राम एवं झज्जर लेकर जाएगी। झज्जर और गुरुग्राम जाने वालों के लिए सुबह चार बजे बसें रवाना होना शुरू होंगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट के लिए सुबह नौ बजे से बसें रवाना की जाएंगी। उन्होंने परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर बस स्टैंड पहुंचे ताकि उन्हें सेंटर तक पहुंचने में आसानी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला